मांग के लिए सरकार के खिलाफ उठायेंगे आवाजनगर प्रतिनिधि, जामताड़ाझारखंड दफादार चौकीदार संघ की बैठक श्रीरापुर संघ कार्यालय में सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के जगदानंद महतो ने की. मौके पर जामताड़ा, नारायणपुर, करमांटाड, नाला, कुंडहित एवं फतेहपुर प्रखंड के चौकीदार उपस्थित थे. मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए जगदानंद महतो ने कहां की हमें अपनी मांगों को लेकर अब लड़ाई तेज करने की जरूरत है. हमारी सभी 14 मांग जब तक पूरा नहीं हो जाता है, हमें लड़ाई लड़ते रहने की जरूरत है. कहा : आगामी 20 फरवरी को संघ की ओर से दुमका आयुक्त के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये ही इस बैठक का आयोजन किया गया है. धरना प्रदर्शन को सफल कैसे बनाया जाय यह सबकी जिम्मेवारी होगी. इसके लिए सबको युद्ध स्तर से काम करने की जरूरत है. वहीं उन्होंने बताया की मार्च के अंतिम सप्ताह को हम विधानसभा का भी घेराव करेंगे.क्या है मांग : सेवानिवृत्ति के बाद पुन: बहाली चालू करे, सेवा संपुष्टी के साथ एसीपी का भुगतान, बीट से बाहर डियूटी में टीए-डीए दिया जाय, मृत्यु सेवानिवृत्ति लाभ का लंबित भुगतान मिले, वर्दी, जूता, टोपी, टॉर्च, गरम कपड़ा अविलंब दिया जाय, प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाय आदि कई मांगों के साथ धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया.
BREAKING NEWS
झारखंड दफादार चौकिदार संघ की हुई बैठक
मांग के लिए सरकार के खिलाफ उठायेंगे आवाजनगर प्रतिनिधि, जामताड़ाझारखंड दफादार चौकीदार संघ की बैठक श्रीरापुर संघ कार्यालय में सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के जगदानंद महतो ने की. मौके पर जामताड़ा, नारायणपुर, करमांटाड, नाला, कुंडहित एवं फतेहपुर प्रखंड के चौकीदार उपस्थित थे. मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए जगदानंद महतो ने कहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement