फोटो : 16 जाम 50 कार्यालय का निरीक्षण करते अधिकारी 51 गोदाम का निरीक्षण करते अधिकारी प्रतिनिधि, नारायणपुरउपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड में संचालित विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों तथा प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का निरीक्षण कार्यपालक दंडाधिकारी महेंद्र मांक्षी ने किया. इस दौरान कई अनियमितता का उजागर हुआ. श्री मांझी जब कार्यालय पहुंचे तो वहां एमओ दीनबंधु मोदी उपस्थित नहीं थे. कार्यालय में ताला जड़ा था. कार्यालय के समक्ष काफी गंदगी थी. जब एमओ के दूरभाष पर बात की गयी तो उन्होंने बताया कि करमाटांड़ प्रखंड में है थोड़ी देर में आयेंगे. श्री मांझी जब प्रखंड कार्यालय स्थित गोदाम पहुंचे तो बिना अधिकारी की मौजूदगी के माल की डिलिवरी की जा रही थी. एमडीएम के चावल का उठाव के लिए आये शिक्षकों से जब एमओ के बारे में पूछा गया तो शिक्षकों ने बताया कि एमओ यहां पर नहीं रहते हैं. उन्हें कभी देखा नहीं है. इसके अलावे जन वितरण प्रणाली के दुकानों की जांच की गयी. निरीक्षण पुस्तिका में एमओ द्वारा कभी कभार ही निरीक्षण किया गया है. जबकि दुकान प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित है. उन्होंने कहा कि जांच की रिपोर्ट उपायुक्त को दी जायेगी.
ओके… प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जांच में अनियमितता
फोटो : 16 जाम 50 कार्यालय का निरीक्षण करते अधिकारी 51 गोदाम का निरीक्षण करते अधिकारी प्रतिनिधि, नारायणपुरउपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड में संचालित विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों तथा प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का निरीक्षण कार्यपालक दंडाधिकारी महेंद्र मांक्षी ने किया. इस दौरान कई अनियमितता का उजागर हुआ. श्री मांझी जब कार्यालय पहुंचे तो वहां एमओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement