13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… सीआरपी के साथ बीइइओ ने की बैठक

फोटो: 13 जाम 05 बैठक करते बीईईओ नाला : प्रखंड संसाधन केंद्र में बीइइओ मर्शीला सोरेन ने सभी सीआरपी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देशों के अनुपालन की बातें कही. उन्होंने स्वच्छता अभियान के संबंध में निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने की गुणवत्ता में वृद्धि हेतु सभी विद्यालय के गेट […]

फोटो: 13 जाम 05 बैठक करते बीईईओ नाला : प्रखंड संसाधन केंद्र में बीइइओ मर्शीला सोरेन ने सभी सीआरपी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देशों के अनुपालन की बातें कही. उन्होंने स्वच्छता अभियान के संबंध में निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने की गुणवत्ता में वृद्धि हेतु सभी विद्यालय के गेट के समीप बाहरी दीवार पर शिक्षक का नाम तथा मोबाइल नंबर अंकित करना है. संकुल साधन सेवी तथा महिला पारा शिक्षकों को तीन माह का मातृत्व अवकाश दिया जायेगा. पारा शिक्षकों को 16 दिन का आकस्मिक अवकाश देना होगा. उन्होंने बताया कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में लघुकालीन संविदा पर कार्यरत पदाधिकारी तथा कर्मचारी की अधिकतम समय सीमा 60 वर्ष को विद्यालय स्तर पर बाल समागम खेलकूद आयोजित होगी. वहीं 22 जनवरी तथा 23 जनवरी को प्रखंड स्तर पर खेलकूद कार्यक्रम होगा. उन्होंने बताया कि वर्ग एक से पांच तक बालक/ बालिकाओं का 100 से 200 तथा 400 मीटर दौड़ होगा. वर्ग एक से पांच तक की छात्र-छात्राओं के लिये बोरा दौड़, जलेबी दौड़, विज्ञान वरदान या अभिशाप पर भाषण प्रतियोगिता. वर्ग छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिये वाद-विवाद प्रतियोगिता होगा. उन्होंने बताया कि चित्रांकन प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी. मौके पर सीआरपी परिमल मंडल, नित्यानंद गोरांई, लक्ष्मण चंद्र माजी, कृष्ण चंद्र महतो, समर लायक, रीता चंद्रा, जयंत मंडल, दिनुनाथ मंडल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें