जामताड़ा: सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक आयोजित की गयी है. इसके मद्देनजर जिले के 11 पेट्रोल पंप के मालिकों के साथ डीटीओ कार्यालय में एक बैठक की गयी. जिसमें डीटीओ विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग आवश्यक है. इसलिए ‘बगैर हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाय’ का अनुपालन हो.
साथ ही सभी पेट्रोल पंप में सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन हो. संबंध में सभी थाना प्रभारियों को दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉट को चिह्नित किये जाने का निर्देश दिया है. इसकी सूची निकटतम स्वास्थ्य केंद्र क ो दी जाय. सभी सरकारी उच्च विद्यालय एवं निजी स्कूल के प्राचार्य से अनुरोध किया कि वे अपने विद्यालय के बच्चों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दे.
वहीं पथ निर्माण विभाग क ो भी शहरों के जेबरा क्रॉसिंग की रंगाई करने के आदेश दिये. मौके पर थाना प्रभारी से अनुरोध किया गया है कि सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान वाहनों की जांच नियमित करें ताकि लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता आ सके. अवसर पर कई लोग मौजूद थे.