बासुकिनाथ : समाजिक समरसता, अनेकता में एकता का प्रतीक विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के पहले दिन बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. मंदिर प्रबंधन के अनुसार श्रावणी मेले के पहले दिन मंगलवार को तकरीबन 35 हजार कांवरियों ने बाबा का जलाभिषेक किया.
ब्रह्ममुहूर्त में करीब चार बजे मंदिर का पट खुला, सरकारी पूजा के बाद साढ़े चार बजे से हर हर महादेव पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. आज मेले के प्रथम दिन संस्कार मंडप तक कांवरियों की लाइन लगी रही. संध्या बेला में आधे घंटे तक के लिए मंदिर का पट बंद हुआ. इसके बाद जलार्पण का सिलसिला पुन: प्रारंभ हुआ.