28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य पर जागरूक हों लोग

जामताड़ा : उपायुक्त सभागार में मंगलवार को जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष पुष्पा सोरेन ने की. बैठक में जिप अध्यक्ष पुष्पा सोरेन ने स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जननी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यक्रम का सही प्रचार–प्रसार नहीं होने के कारण लोगों को इसका […]

जामताड़ा : उपायुक्त सभागार में मंगलवार को जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष पुष्पा सोरेन ने की. बैठक में जिप अध्यक्ष पुष्पा सोरेन ने स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की.

उन्होंने कहा कि जननी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यक्रम का सही प्रचारप्रसार नहीं होने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. कार्यक्रम की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचारप्रसार तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही दीवार लेखन पर बल दिया. इसमें हिंदी, बांग्ला आदिवासी भाषा का उपयोग किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि बरसात आने को लेकर सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में ब्लिचिंग उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया. ग्राम पोषण स्वास्थ्य स्वछता समिति के गठन की जानकारी प्राप्त की. जिला में 1034 ग्राम स्वास्थ्य पोषण स्वच्छता समिति का गठन करना है.

इसमें 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है, बाकी कार्य के लिए उन्होंने कहा कि कार्य में तेजी लाये, ताकी समय पर कार्य हो सके. बैठक के दौरान जिप अध्यक्ष ने समय पर बैठक नहीं होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने निर्देश दिया कि तीन महीने में एक बार स्वास्थ्य विभाग बैठक करे, ताकि योजनाओं की समीक्षा हो सके.

जारी होगा हेल्पलाइन नंबर

डीडीसी नसीम खान ने सिविल सजर्न को निर्देश दिया कि वे जिले के सभी प्रखंड के कार्यरत चिकित्सक से लेकर कर्मचारी की सूची उपलब्ध कराये. साथ ही उन्होंने कहा की सभी प्रखंड के अस्पताल का नंबर सार्वजनिक किया जाये, ताकी लोगों को पता रहे की किस नंबर पर फोन करना है.

उन्होंने कहा की डायरिया का समय है. अगर किसी को डायरिया होता है, तो वह कहां फोन करेगा, इसके लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि यह काम रेडक्रास सोसाइटी के द्वारा किया जायेगा. रेडक्रॉस उन नंबर को एक परची छपा कर उसे सार्वजनिक करने का काम करेंगे.

बनेगा ब्लड बैंक

सिविल सजर्न डा बीके साहा ने बताया की नव निर्मित अस्पताल में जल्द ही ब्लड बैंक का निर्माण किया जायेगा. साथ ही नाला में शीघ्र ही रक्त संग्रह इकाई खोली जायेगी. नाला के अस्पताल में जल्द ही सिजेरियन की व्यवस्था की जा रही है.

बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी अनमोल सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक सियावर प्रसाद, एसीएमओ परमेश्वर लाल, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, पेयजल कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार सिंह, डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, भोला शंकर गुप्ता, प्रमुख श्रीपति सोरेन, बबीता मुमरू, जिप सदस्य तापस चटर्जी, शायरा बानो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें