प्रतिनिधि, कुंडहितपेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यपालक अभियंता शिवजी बैठा ने कंुडहित का दौरा कर शौचालय निर्माण एवं बंद पड़े टंकी का जायजा लिया. उन्होंने कुंडहित हटिया परिसर में बिजली ट्रंासफॉर्मर की खराबी के कारण बंद पड़े जल टंकी को देखा. ऑपरेटर चेक कर बताया कि बल्ब खराब रहने की बात कही. कार्यपालक अभियंता श्री बैठा ने कहा कि कल ही बिजली मिस्त्री आकर ट्रांसफॉर्मर ठीक करेगा. उन्होंने मुखिया विमला हांसदा को फॉर्म भर कर कनेक्शन दें और जल्द-जल्द चालू करवायें. महीने में 62 रुपया की दर से कनेक्शन देने की बात कही. क्षेत्र में बन रहे शौचालयों के निर्माण में गति लाने का निर्देश दिया ताकि खुले मंे शौचमुक्त पंचायत की रिपोर्ट सरकार को भेजी जा सके. श्री बैठा ने कहा कि 15 जनवरी तक खुले में शौचमुक्त पंचायत की रिपोर्ट सरकार को देनी है. कहा क जिले में अभी तीन पंचायत जामताड़ा के बरजोरा, नारायणपुर, कोरीडीह तथा कुंडहित पंचायत को खुले में शौचमुक्त पंचायत लक्ष्य के रूप में लिया गया है. कुंडहित में 580 शौचालय बनाने का लक्ष्य है. मौके पर प्रखंड समन्वयक मु रफीक हुसैन, रूपा मंडल सहित कई लोग मौजूद थे.———————–फोटो: 06 जाम 5 निरीक्षण करते कार्यपालक अभियंता.
BREAKING NEWS
शौचालय निर्माण का लक्ष्य भेदने का निर्देश
प्रतिनिधि, कुंडहितपेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यपालक अभियंता शिवजी बैठा ने कंुडहित का दौरा कर शौचालय निर्माण एवं बंद पड़े टंकी का जायजा लिया. उन्होंने कुंडहित हटिया परिसर में बिजली ट्रंासफॉर्मर की खराबी के कारण बंद पड़े जल टंकी को देखा. ऑपरेटर चेक कर बताया कि बल्ब खराब रहने की बात कही. कार्यपालक अभियंता श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement