Advertisement
सूमो-बाइक की टक्कर में दो घायल
सरैयाहाट : देवघर-हंसडीहा सड़कमार्ग स्थित भलुआमोड़ के पास निकट टाटा सूमो और मोटरसाइकिल के आमन-सामने टक्कर में दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गये हें. मोटरसाइकिल का परखचे उड़ गये व टाटा सूमो का एक पहिया टूट कर फेंका गया. घायल युवकों में साजन शर्मा 25 वर्ष व अनिल शर्मा 26 वर्ष दोनों बांका जयपुर […]
सरैयाहाट : देवघर-हंसडीहा सड़कमार्ग स्थित भलुआमोड़ के पास निकट टाटा सूमो और मोटरसाइकिल के आमन-सामने टक्कर में दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गये हें. मोटरसाइकिल का परखचे उड़ गये व टाटा सूमो का एक पहिया टूट कर फेंका गया. घायल युवकों में साजन शर्मा 25 वर्ष व अनिल शर्मा 26 वर्ष दोनों बांका जयपुर के भलुआ गांव का रहने वाला बताया गया.
पुलिस को इस घटना की खबर मिलते ही दोनों युवकों को इलाज के लिए सरैयाहाट अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने बताया कि एक का दोनों पैर व ऐक हाथ वहीं दूसरे का पैर टूट गया है. दोनों की हालत गंभीर देखते हुए दोनों को रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक अपनी बहन घर कोठिया से खाना खाकर वापस घर लौट रहा कि सामने से टाटा सूमो ने जोरदार ठोकर मारा.
साइकिल सवार को घायल कर टेंपो भागा : बासुकिनाथ . तालझारी थानान्तर्गत गढ़ियारी गांव के समीप गुरुवार ंको टैंपो के जोरदार ठोकर से साइकिल सवार सुधीर भंडारी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल व्यक्ति प्रखंड के सांपडहर गांव का रहनेवाला बताया जाता है. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. घायल को जरमुंडी से प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा. वहीं जरमुंडी के नोनीहाट मुख्य मार्ग पर घोरटोपी के समीप दुर्घटना में बाइक सवार शिव कुमार घायल हो गये. वे सरैयाहाट के रहनेवाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement