Advertisement
500 की आबादी वाले गांव बनेंगे नये वार्ड
डीसी ने बीडीओ से 31 दिसंबर तक मांगा है प्रारूप 20 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति व सुझाव जामताड़ा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वर्ष 2011 के जनगणना के अनुरूप वार्डो के पुनर्गठन को लेकर बैठक की. जिसमें भौतिक सत्यापन कर 450 […]
डीसी ने बीडीओ से 31 दिसंबर तक मांगा है प्रारूप
20 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति व सुझाव
जामताड़ा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वर्ष 2011 के जनगणना के अनुरूप वार्डो के पुनर्गठन को लेकर बैठक की.
जिसमें भौतिक सत्यापन कर 450 से 500 आबादी वाले गांवों को पुन: नये वार्ड बनाने को लेकर निर्देश दिया गया. जिसमें चौहदी का उल्लेख करना अनिवार्य है. मालूम हो कि जिले में बहुत ऐसे गांव हैं जहां पांच सौ से ज्यादा की संख्या में लोग निवास करते हैं.
इसे लेकर उपायुक्त श्री सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जिला पंचायती राज पदाधिकारी के माध्यम से निर्देश दिया कि 31 दिसंबर तक सभी प्रारूप जिलों में जमा कर दें ताकि 23 जनवरी को अंतिम रूप से प्रकाशन किया जा सके. आपत्ति एवं सुझाव 20 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं वहीं 25 फरवरी को ही आयोग द्वारा अंतिम प्रकाशन किया जायेगा.
इस कारण उल्लेखित तिथि में ही आपत्ति एवं दावा तथा सुझाव के उपरांत अन्य कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मुख्य रूप से जिला पंचायती राज पदाधिकारी बी चौधरी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement