फोटो : 25 जाम 07,08प्रतिनिधि, मिहिजाम क्रिसमस का पर्व शहर और ग्रामीणों इलाकों के गिरजाघरों में धूमधाम से मनाया गया. मौके पर फादर द्वारा मिस्सा पूजा के साथ ही प्रभु यीशु की स्तुति की गयी. वहीं सामूहिक बाइबिल पाठ का भी आयोजन किया गया. अवसर पर क्षेत्र के भागा, आमबागान, नॉर्थ, एक नंबर गेट, सिमजोरी आदि विभिन्न गिरजाघरों में सुबह से ही विशेष प्रार्थना सभा में भाग लेने के लिए ईसाई सजधज कर चचार्ें में जुटे. इससे पहले देर रात से ही प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के मद्देनजर शहर में जम कर आतिशबाजी हुई. एक से बढ़ कर एक पटाखे फोड़े गये. वहीं मौके पर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. सुबह लोगों ने एक दूसरे को इस्टर की बधाई दी. केक व परंपरागत मिठाइयां बांटी और सैर-सपाटे के साथ पिकनिक का आनंद लिया. अवसर पर सुंदर पहाड़ी नॉर्थ स्थित चर्च में लोगों को प्रभु यीशु का संदेश देते हुए फादर रेव जॉन समद ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म और बड़ा दिन का मतलब गलत संगत और गलत आदतों को गले लगाना नहीं है बल्कि लोगों में धर्म, भाईचारा और प्रेम को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग प्रभु यीशु के उपदेशों और आदर्श को नहीं मानते हुए अनर्गल कर रहे है. लेकिन इससे कुछ पलका सुख या आनंद मिलेगा. जबकि पूर्ण सुख और आनंद के लिए हमें दूसरों को खुश रखना होगा.
BREAKING NEWS
इस्टर की बधाई के साथ धूमधाम से मना क्रिसमस
फोटो : 25 जाम 07,08प्रतिनिधि, मिहिजाम क्रिसमस का पर्व शहर और ग्रामीणों इलाकों के गिरजाघरों में धूमधाम से मनाया गया. मौके पर फादर द्वारा मिस्सा पूजा के साथ ही प्रभु यीशु की स्तुति की गयी. वहीं सामूहिक बाइबिल पाठ का भी आयोजन किया गया. अवसर पर क्षेत्र के भागा, आमबागान, नॉर्थ, एक नंबर गेट, सिमजोरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement