22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस डे पर धर्मावलंबियों ने लोगों को पढ़ाया प्रेम का पाठ

फोटो : 25 जाम 50 मोहनपुर चर्च मे जमा लोगों की भीड , 51 पीसीएच चर्च शबनपुर , 52 प्रार्थना मे भाग लेते श्रद्धालु, 53 प्रार्थना में संदेश देते ईसाई धर्मावलंबीप्रतिनिधि, नारायणपुर ईसाई धर्मावलंबी का पर्व क्रिसमस प्रखंड क्षेत्र में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रभु यीशु के जन्म उत्सव पर धर्मावलंबियों ने गुरुवार […]

फोटो : 25 जाम 50 मोहनपुर चर्च मे जमा लोगों की भीड , 51 पीसीएच चर्च शबनपुर , 52 प्रार्थना मे भाग लेते श्रद्धालु, 53 प्रार्थना में संदेश देते ईसाई धर्मावलंबीप्रतिनिधि, नारायणपुर ईसाई धर्मावलंबी का पर्व क्रिसमस प्रखंड क्षेत्र में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रभु यीशु के जन्म उत्सव पर धर्मावलंबियों ने गुरुवार की सुबह केक काट कर पर्व की शुरुआत की. जन्म उत्सव के बाद केक व मिठाइयां लोगों के बीच बाटें गये. पर्व को लेकर चर्च को भव्य तरीके से सजाया गया. लोगों ने अहले सुबह स्नान कर चर्च पहुंचे और प्रार्थना सभा में भाग लिया. मतुआडीह स्थित चर्च में पादरी रसिक चौडे़ ने प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु के संदेशों को सुनाया और विश्व शांति की अपील की. कहा प्रभु यीशु प्रेम और करुणा के सागर हैं और हर किसी के लिए एक समान हैं उनके लिए कोई छोटा और कोई बड़ा नहीं है. सबको समान दृष्टि से देखते हैं. उन्होंने संपूर्ण विश्व को प्रेम का पाठ सिखाया है. सभी मनुष्य प्रेम रूपी इस शक्ति को अपने अंदर ग्रहण करे और समाज में सभी वगार्ें के लिए काम करते हुए उनके संदेशों का प्रसार करें. क्षेत्र के ब्रोदर एसेम्बली मतुवआडीह, सेवेंथ चर्च नावाडीह, मोहनपुर समेत कई स्थानों पर प्रभु यीशु की झलकियां निकाली गयी. कार्यक्रम में संशील हांसदा, झुणी मंडल, बबलू दास, मोहित दास, मनोज दास समेत कई महिला पुरुष व बच्चों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें