जामताड़ा: जवाहर नवोदय विद्यालय में यीशु मसीह के जन्म दिन पर क्रिसमस डे मनाया गया. प्राचार्य एके प्रसाद ने मौके पर यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला गया. कहा प्रभु हिंसा करने वालों को भी क्षमा कर देते हैं. प्रभु के कथन के अनुसार इंसान को सदैव अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए. मौके पर बच्चों द्वारा क्रिसमस गीत गये गये.
छात्र आशिष कुमार टुडू और छात्रा पल्लवी हेंब्रम ने प्रभु के जीवन पर प्रकाश डाला. वहीं अवसर पर अभिभावक सर्वेश्वर किस्कू, विशेश्ववर मुर्मू, शिक्षक जेएन पंडित, मुकेश मांझी, आरएल मीना, नेहा राठौर, सीता प्रसाद, पंकज पांडेय आदि उपस्थित थे. वहीं नाला प्रतिनिधि के अनुसार यीशु केे जन्म दिवस पर सिदो-कान्हू मॉडल स्कूल परिसर में गेदरिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षिका शशिलता सोरेन ने की.
वहीं मंच का संचालन वर्ग छह की छात्रा तृप्ति यादव ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ मोमबत्ती जला कर व केक काट कर किया गया. क्रम में मरियम कर कोरा में का तारा चमकेला, गीत सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया गया. बच्चों ने भी बारी-बारी से यीशु मसीह की जीवनी पर प्रकाश डाला और सबों को बधाई दी. अवसर पर प्राचार्य शशिलता सोरेन, गोविंद माजी, प्रीतम सरकार, प्रीतम चक्रवर्ती, जयंत गोस्वामी, प्रदीप मल्लिक, पिं्रसीला सोरेन, गायत्री मुर्मू, स्वर्णाली दे, बलाका राय, पलाश मंडल सहित सभी स्कूली बच्चे उपस्थित थे.