24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने किया जदयू का शोषण

जामताड़ा : युवा जदयू की बैठक राजीव रंजन मंडल की अध्यक्षता में बुधवार को गांधी मैदान में हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राय उपस्थित थे. श्री राय ने कहा कि बिहार में काफी बदलाव हुआ है. आज जनता बिहार में भयमुक्त है. उन्होंने ने कहा कि झारखंड में जदयू […]

जामताड़ा : युवा जदयू की बैठक राजीव रंजन मंडल की अध्यक्षता में बुधवार को गांधी मैदान में हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राय उपस्थित थे. श्री राय ने कहा कि बिहार में काफी बदलाव हुआ है.

आज जनता बिहार में भयमुक्त है. उन्होंने ने कहा कि झारखंड में जदयू कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना चाहिए, ताकि पार्टी का जनाधार बढ़े. श्री राय ने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी विकास के लिये जदयू को मजबूत करना होगा, तभी झारखंड का भला होगा और यहां के लोगों का विकास हो सकेगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण सर्व प्रथम बिहार के मुख्यमंत्री ने दिया.

ये सभी जदयू की देन है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जदयू का भाजपा ने शोषण किया इसलिए संगठन नये सिरे से बनाया जायेगा. सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचे इसके लिये जदयू की ओर से हमेशा आवाज उठाती रही है. उन्होंने जिले में बिजली की आंख-मिचोली पर भी सवाल उठाया.

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बिजली विभाग अपनी रवैया नहीं बदलती है तो पार्टी की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. अजजा प्रकोष्ट के अध्यक्ष लुसु मूमरु ने कहा कि संगठन पंचायत स्तर पर बनाना मुख्य लक्ष्य है, तभी हमलोग 81 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. मौके पर दिनेश सिंह, लुसू मुमरू, डोमन राय, दिलीप सोरेन, वकील मुर्मु, बाबुमनी मंडल, अर्जुन मंडल, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, सोनु कुमार, आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें