विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुंदरजोड़ी गांव में गोचर जमीन पर नाली निर्माण कार्य को प्रशासन ने रोक दिया. पुलिस ने बताया कि सुंदर जोड़ी गांव के दाग नंबर 62 गोचर जमीन पर याकुब मियां द्वारा जेसीबी मशीन से नाली काटा जा रहा था.
प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर मशीन को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है. मौके पर बीडीओ मुस्तकीम अंसारी, सीआई नागेंद्र दे, हल्का कर्मचारी रामाशंकर राय आदि मौजूद थे.