बिंदापाथर/नाला : प्रखंड के खैरा पंचायत के आदिवासी टोला में हाथियों ने शनिवार रात पांच घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मिली जानकारी अनुसार शनिवार रात सबसे पहले हाथियों ने कालेन मुमरू का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसके बाद बिंदू मुमरू तथा झिलूक मुमरू के घर की दीवार को तोड़ दी और घर में रखे चावल व धान को नष्ट कर दिया. वहीं हाथियों के आगमन से लोग रात जग्गा कर रहे हैं.
घटना के बाद मुखिया लखीलाल मरांडी, उप मुखिया बदरूनिशा खातून, समाज सेवी सह मानवाधिकार कार्यकर्ता मो सफीक अंसारी ने पीड़ित परिवारों को ढाढ़स बंधाया और तत्काल पॉलीथिन उपलब्ध करायी. साथ ही बीडीओ को इस घटना की जानकारी दी. बीडीओ ने बताया कि जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.