नाला : प्रखंड के पाकुड़िया पंचायत के बेजोपाड़ा मोड़ पर आदमकद सिदो-कान्हू की मूर्ति का अनावरण आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, मुखिया अष्टमी टुडू, सेवानिवृत्त शिक्षक गौर चंद्र मरांडी ने किया.
इस दौरान भव्य कार्यक्रम आयोजित की गयी. मंच संचालन निमाई मोहली तथा नरेंद्र मुमरू ने किया. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत आदिवासी गीत व नृत्य से की गयी. प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि आज हम सिदो-कान्हू की बदौलत खुली हवा में सांस ले रहे हैं.
सिदो-कान्हू समाज, सांस्कृतिक व जीवन के लिये लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने कहा कि समाज के तमाम कुरीतियों को दूर कर ही हम उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. जमशेदपुर से आये संताली फिल्म अभिनेता सागेन हांसदा ने भी सिदो-कान्हू की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा कहा कि शहीदों को अगर सच्ची श्रद्धांजलि देनी हो तो में उनके अधूरे सपनों को पूरा करना होगा.
मौके पर पंसस सनातन टुडू, छोटका मरांडी, जगबंधु माजी, विपदवरण खां, काजल मंडल, अजीत टुडू, शत्रुघ्न हेंब्रम, बलदेव मरांडी आदि उपस्थित थे.