जामताड़ा नगर : झारखंड विकास मोरचा जिला कार्यसमिति की बैठक ब्लॉक रोड स्थित रामेश्वर मंडल के आवास पर संपन्न हुई. बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रदिप लाल ने किया.
बैठक में मुख्य रूप से आगामी चार एवं पांच मई को हजारीबाग में पार्टी द्वारा आहुत अधिवेशन में जिला के सभी 118 पंचायत, मिहिजाम एवं जामताड़ा नगर के सभी वार्ड से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव के साथ-साथ जिला कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी एवं जिले सभी केंद्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं मंडल के सभी पदाधिकारी हजारीबाग के अधिवेशन कार्यक्रम में भाग लेंगे. अधिवेशन जामताड़ा जिला से एक हजार नेता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे.
अधिवेशन को सफल करने के लिये प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला के वरीय पदाधिकारी को जिम्मा सौंपा गया. अधिवेशन में भाग लेने के लिये पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
इस अवसर पर जिला प्रभारी एच एन गिरी, जिला महामंत्री प्रो सुनील कुमार हांसदा, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सत्यजित मिश्र, पुष्पा सोरेन, तापस भटाचार्य, केंद्रीय महासचिव अबुतालिब अंसारी, अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय सचिव डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य किसान मोरचा मनिक लाल दे, माधव चंद्र महतो, जिला महासचिव कमलेश मंडल, कामदेव रजक, सुखेद्र टुडु, किशन मुमरु, अभय चरण मरांडी, नोनी गोपाल गोराय, ईरशाद आलम,लालु अंसारी, रमेश टुडू, गौर यादव, विजय सिंह, गौतम महतो, अक्षयानन्द्र, पंचमी मंडल, भगवान मंडल, श्यामलाल टुडु, अमित भैया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.