कुंडहित : विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार की रात को मवेशी से लदा ट्रक को पकड़ा. ट्रक संख्या बीआर 01 जी/4998 में 18 मवेशी भागलपुर से राजनगर होते हुए बंगाल भेजा जा रहा था. जिला महामंत्री सोनू सिंह के बताया कि ट्रक पर न तो मवेशी के खाने की व्यवस्था होती है न पानी पीने की.
क्रू रता निवारक निरीक्षक मो शमीम ने बताया कि अवैध मवेशी तस्करी करने वाले को पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि झारखंड से व्यापारियों ने अवैध मवेशी तस्करी कर बडे़ पैमाने पर बंगाल में खपाया जाता है. 21 अक्तूबर को भी तीन पिकअप वेन लदा ट्रक निरीक्षक मो शमीम व इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने पकड़ा था. इसके बाद मवेशियों को चापुडि़या गोशाला पहुंचाया गया.