संवाददाता, जामताड़ाविधानसभा चुनाव के मद्देजनर डीजीपी राजीव कुमार ने जिले के एसपी नागेंद्र चौधरी से वीडियो कांफ्रे सिंग से चुनाव की तैयारी की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये. डीजीपी श्री कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. फरार वारंटियों की गिरफ्तारी शीघ्र करें. उग्रवाद प्रभावित थाना क्षेत्र मंे पेट्रोलिंग को बढायें. संदिग्ध व्यक्ति पर 107 करें. वहीं पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इसमें डीजीपी द्वारा प्राप्त निर्देश को थाना प्रभारियों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जिले मंे शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस तैयार रहे. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना के फरार वारंटियों व लंबित कुर्की में आवश्यक कार्रवाई करें. असामाजित तत्वों पर पुलिस कड़ी निगाह रखें. किसी भी व्यक्ति पर संदेह होने पर आवश्यक पूछताछ करें. मतदाता निर्भीक होकर मत का प्रयोग करें. मतदान के दिन पुलिस कर्मियों को बूथ पर तैनात रहना है. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा, जामताड़ा पुलिस इंस्पेक्टर अमरनाथ ठाकुर, नाला नागेंद्र राम सहित जामताड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, मिहिजाम मंगल प्रसाद कुजुर, करमाटांड़ प्रेम रंजन उरांव,फतेहपुर हरेंद्र प्रसाद सिंह, कुंडहित सतीश चंद्र चौधरी, बिंदापाथर कमलेश पासवान, नारायणपुर अजय कुमार, नाला सुरेंद्र प्रसाद, बागडेहरी रवि ठाकुर आदि थे. ……….फोटो है 10 जाम 10 डीजीपी के साथ विडीयो कांफें्र सिंग करते एसपी व अन्य, 19 एसपी के क्राईम मिटिंग मंे मौजुद पुलिस पदाधिकारी
BREAKING NEWS
लिड खबर / एसपी ने किया डीजीपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग व थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग
संवाददाता, जामताड़ाविधानसभा चुनाव के मद्देजनर डीजीपी राजीव कुमार ने जिले के एसपी नागेंद्र चौधरी से वीडियो कांफ्रे सिंग से चुनाव की तैयारी की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये. डीजीपी श्री कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. फरार वारंटियों की गिरफ्तारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement