जामताड़ा : जामताड़ा थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में मंगलवार की रात आपसी विवाद को लेकर पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से वार कर पारा शिक्षक की हत्या कर दी. पुलिस ने शिक्षक की पत्नी जुबेदा खातून के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पड़ोसी कुरबान अंसारी पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
जानकारी के अनुसार 20 दिन पहले पारा शिक्षक अनवर अंसारी की पत्नी जुबेदा खातून का पड़ोसी कुरबान अंसारी से विवाद हो गया था. इस विवाद का ग्रामीणों ने पंचायती कर समझौता किया था. कुछ दिनों तक दोनों ओर से सब ठीक ठाक चला. लेकिन तीन-चार दिन पहले कुरबान अंसारी ने अनवर को जान से मारने की धमकी दी थी.
जुबेदा खातून ने पुलिस को बताया कि इसी क्रम में मंगलवार रात अनवर अपने घर की छत पर सोया था. रात एक बजे के आसपास कुरबान अंसारी आया और कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. वहीं घरवालों की शोर-गुल सुन कर वह भाग गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.