जामताड़ा : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन 26 जून से 72 घंटे के सांकेतिक हड़ताल पर जायेंगे. इसकी जानकारी देते हुए यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने कहा कि हड़ताल का प्रभाव कोयला खदान, रेलवे, छोटे बड़े उद्योग, कल कारखाना व पेयजलापूर्ति पर व्यापक रूप से पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि गत 23 जनवरी को विभाग को एक मांग पत्र दिया गया था. लेकिन मांगों की पूर्ति तो दूर वार्ता तक के लिए विभाग ने नहीं बुलाया. इससे मजदूरों कामगारों में काफी असंतोष है.
श्री सिंह ने प्रबंधन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि अभियंताओं को 8,16,24 साल पर एमएसीपी का लाभ दिया गया, वहीं कर्मचारियों से 10,20,30 साल पर अनुकंपा के आधार पर स्नातकधारी आश्रितों को सीधे लिपिक पद पर बहाली की जा रही है. हड़ताल की तैयारी के लिये पोस्टरिंग सभा का आयोजन पूरे राज्य में किया जा रहा है.
इसे सफल बनाने के लिये विद्युत कर्मियों की एक सभा भी हुई और सभा को रामकृ ष्णा सिंह प्रदेश महामंत्री ने संबोधित किया. मौके पर अरूण दत्ता, दिलीप प्रिय दर्शनी, अजीत प्रसाद, दुलाल पाल, सपन सिंह, अशरफ अंसारी.