17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी पंचेत के विस्थापित की हो रही उपेक्षा

जामताडा : दामोदर विद्युत परियोजना द्वारा अब तक विस्थापितों को मुआवजा राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने से घटवार आदिवासी महासभा के संरक्षक रामाश्रय सिंह ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा है कि संघ इसे किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं करेगी. संघ द्वारा लगातार मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है लेकिन […]

जामताडा : दामोदर विद्युत परियोजना द्वारा अब तक विस्थापितों को मुआवजा राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने से घटवार आदिवासी महासभा के संरक्षक रामाश्रय सिंह ने आपत्ति जतायी है.

उन्होंने कहा है कि संघ इसे किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं करेगी. संघ द्वारा लगातार मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है लेकिन परियोजना पदाधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही. पंचेत के विस्थापित अब तक आस लगाये हैं, लेकिन परियोजना उनके सपनों को काफूर करने में लगा है.

इसके लिए संघ द्वारा धरना-प्रदर्शन, अनशन, करो या मरो सहित सैकडों आंदोलन किया जा चुका है. लेकिन डीवीसी प्रबंधन की लापरवाही के कारण आज भी विस्थापित दर दर भटकने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि धनबाद जिला अंतर्गत मौजा सिजुआ भू-अर्जन अभिलेख संख्या 61/53-54 से संबंधित पंचाटियों को मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो पायी है.

इस संबंध में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी धनबाद ने परियोजना निदेशक डीवीसी मैथन को पत्र भी लिखा है तथा राशि की मांग की गयी है. लेकिन राशि आज तक नहीं मिली है जो डीवीसी प्रबंधन की पूरी लापरवाही को उजागर करता है. उन्होंने बताया कि जल्द राशि का भुगतान नहीं हुआ तो संघ जन आंदोलन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें