जामताड़ा कोर्ट : वकालत खाना में अधिवक्ताओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो. इसके लिए राज्य सभा सांसद जय प्रकाश नारायण सिंह अपने निधि से 2,85,300 रुपये जिला प्रशासन को दिया है.
जिला प्रशासन ने कार्यपालक अभियंता (एनआरइपी)को प्राक्कलित राशि का 50 प्रतिशत योजना शुरू करने के लिए विमुक्त कर दिया है. वकालत खाना में स्वच्छ पेयजल के लिए हाईडेट बोरिंग होगी. जेट पंप, आरओ सिस्टम, वाटर कुलर, पीबीसी पानी, टंकी लगाया जायेगा.