नाला का सियारकेटिया गांव के लोग दहशत में
नाला : दलाबड़ पंचायत के सियारकेटिया गांव के हरजिन टोला में अज्ञात बीमारी से तीन लोगों की मौत हो गयी है. जबकि चिकित्सकों का कहना है कि मरीजों में होमोग्लोबीन की कमी थी और देर से अस्पताल पहुंचने पर इनकी मौत हुई है.
जबकि किन कारणों से इनकी मौत हुई है इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन इन तीनों की मौत सांस लेने में तकलीफ से हुई है. चिकित्सकों की मानें तो मरीजों को बेहद गंभीर स्थिति में अस्पताल में भरती कराया गया था, जिस कारण इनकी मौत हो गयी है.
तीन दिन में तीन की मौत ने विभाग को सकते में डाल दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंच कर बीमारी के कारणों का पता लगा रही है. तीन की मौत से उस गांव सहित आस पास के लोगों को भी डर सताने लगा है.