मुरलीपहाड़ी : शैक्षणिक अंचल नारायणपुर के उउवि मुरलीपहाड़ी में छात्रों का भविष्य दावं पर है. पहली से दशवीं कक्षा तक के 230 विद्यार्थियों के लिये महज पांच शिक्षक हैं.
इसमें चार पारा शिक्षक और एक सरकारी शिक्षक जो प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावे विद्यार्थियों के लिये विज्ञान प्रयोगशाला होना आवश्यक है जो यहां नहीं है. यहां छात्रों को बैठने के लिये पर्याप्त बैंच नहीं है.
ऐसी असुविधाओं के वजह से छात्र सहित अभिभावकों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है. अभिभावक मिथिलेश साव, धनेश्वर सिंह, श्री सिंह, जय कुमार मोहली ने विभाग से शिक्षक तथा अन्य सुविधाओं की मांग की है.