22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक टैंकर और 450 लीटर डीजल जब्त

नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर-साहिबगंज रोड तेल चोरों का सेफ जोन बन गया है़ इलाके में बड़े पैमाने पर टैंकरों और ट्रकों से डीजल चोरी की जाती है. अक्सर पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जाती है. बावजूद इस अवैध धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है़ टैंकरों से डीजल कटिंग […]

नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर-साहिबगंज रोड तेल चोरों का सेफ जोन बन गया है़ इलाके में बड़े पैमाने पर टैंकरों और ट्रकों से डीजल चोरी की जाती है. अक्सर पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जाती है. बावजूद इस अवैध धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है़ टैंकरों से डीजल कटिंग के अवैध कारोबार का खुलासा मंगलवार को नारायणपुर पुलिस ने किया है.

घटियारी बिराजपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर इसका पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने एक टैंकर और भारी मात्रा में डीजल तथा तेल चोरी में प्रयुक्त होने वाले सामग्री को जब्त किया है़ थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने बिराजपुर गांव में छापेमारी की.
गांव के पंकज मंडल के घर से अवैध डीजल के साथ एक टैंकर एवं भारी मात्रा में तेल के गैलन और टैंकर से डीजल चोरी करने के समान को बरामद किया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस को आते देख वहां मौजूद लोग भागने में कामयाब रहे. वहीं पुलिस जब्त किये गये सामानों को नारायणपुर थाना लाकर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें