रेल किराया में बढ़ोतरी को लेकर भाकपा-माले सड़क पर
कुंडहित : केंद्र सरकार द्वारा रेल किराया बढ़ाये जाने के विरोध में भाकपा माले द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बारमसिया मोड़ पर पुतला जलाया गया. नमो सरकार के विरुद्ध भाकपा माले ने कुंडहित में जुलूस निकाल कर नमो मुर्दाबाद के नारे लगाये. रेलवे किराये में वृद्धि व महंगाई को लेकर जम कर नारेबाजी की गयी.
कार्यकर्ता प्रखंड सचिव सोमलाल मिर्धा व सुनील राणा ने कहा कि जनता को धोखा देने वाली मोदी सरकार अच्छे दिन का वादा कर जनता को चूना लगा रही है. जनता को धोखा देकर नमो ने वोट तो लिये लेकिन जनता को अच्छे दिन के बजाय बुरे दिन दिखा रही है. किराये में बढ़ोतरी से महंगाई चारों ओर बढ़ेगी. आगामी विस चुनाव में इसका जवाब भाजपा को देना होगा. मौके पर ममता राणा, आशा मिर्धा, रमेश मरांडी, मथन हेंब्रम, आनंद मुमरू, गेदू सोरेन, गोविंद टुडू, गोपाल मरांडी, रासमुनी किस्कू सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.