कुंडहित : बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने कुंडहित बाजार बंद एवं दुमका-जामताड़ा मुख्य मार्ग को जाम करने को लेकर बंदी बुलायी है. इसकी लिखित जानकारी कुंडहित थाना प्रभारी कमलेश पासवान एवं बीडीओ अरविंद ओझा को दी. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के नाम से भी लिखित आवेदन विद्युत सब स्टेशन में दिया गया है.
मालूम हो कि लोग बिजली की अनियमित आपूर्ति तथा पदाधिकारियों द्वारा रटी-रटाई बातों से तंग आ चुके हैं. पदाधिकारियों द्वारा तैंतीस हजार में न तो लोहा का खंभा लगाया गया और न ही इंसुलेटर बदला जा रहा है. जिससे हल्की बारिश से ही ब्रेक डाउन हो जाता है.