स्टेशन में हुई घटना, कई यात्री जख्मी, युवक-युवती दोनों बंगाल के
मिहिजाम : चितरंजन रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब एक सिरफिरे आशिक ने अपने कथित प्रेमिका पर तेजाब फेंक दिया. घायल युवती को आनन-फानन में चिरेका के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भरती कराया गया. पीड़िता ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट की निवासी है. आज वह सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन से चितरंजन पहुंची.
इसी दौरान उसके प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया. दोनों एक ही जगह के रहने वाले हैं. घटना में पास खड़े तीन-चार यात्राी भी घायल हो गये. सूचना पर पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़िता के मुताबिक वह शादी शुदा है व उसके बच्चे भी हैं. पीड़िता की कथित प्रेमी तीन साल से पीछा करता था व उससे शादी करने के लिए जिद किया करता था. शादी से इनकार करने पर उसने घटना को अंजाम दिया. चितरंजन स्टेशन थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. महिला काम के सिलसिले में रूपनारायणपुर जा रही थी.