जामताड़ा : जिले के करमाटांड थाना क्षेत्र के हेठभिठरा गांव निवासी एक पीड़िता ने नसीम मियां के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला 31 मार्च 2014 को दर्ज कराया था. इसके बाद से आरोपित नसीम द्वारा बार-बार पीड़िता के परिवार वालों को मुकदमा उठाने की धमकी देने को लेकर पीड़िता शनिवार को अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी को लेकर आरक्षी अधीक्षक नागेंद्र चौधरी को आवेदन दिया है.
साथ ही अभियुक्त द्वारा एक पखवाड़ा पूर्व भी दो लड़की से छेड़खानी करने को लेकर करमाटांड़ थाना में मामला दर्ज किया था. दिये आवेदन में पीड़िता द्वारा आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.