19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलासी हुआ था मॉब लिंचिंग का शिकार

शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमानीजोर में रविवार को ट्रक की चपेट मे आने से एक मासूम बच्चे की मौत के बाद उग्र लोगों ने जिस व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी थी. वह चालक नहीं बल्कि ट्रक का खलासी था. शिकारीपाड़ा के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि […]

शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमानीजोर में रविवार को ट्रक की चपेट मे आने से एक मासूम बच्चे की मौत के बाद उग्र लोगों ने जिस व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी थी. वह चालक नहीं बल्कि ट्रक का खलासी था. शिकारीपाड़ा के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना के बाद उग्र लोगों ने जिसे बेरहमी से मार दिया गया था,

वह ट्रक का खलासी था. हालांकि उसकी पहचान सही हुई थी. वह बिहार के मोतिहारी जिले के चिरैया का रहनेवाला मोहन राय ही था. पर वह ट्रक को नहीं चला रहा था. ट्रक का चालक मोतीहारी के सेमरा गांव निवासी राम प्रवेश यादव मौके से फरार हो गया था. बहरहाल पुलिस अनुसंधान कर रही है. बता दें कि रविवार को दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमानीजोर के पास गिट्टी लदा ट्रक की चपेट में आने से

खलासी हुआ था…
तीन वर्षीय बालक सुबित मरांडी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. स्टोन चिप्स लदा ट्रक के पहिये के नीचे आ जाने से उसके बालक बुरी तरह से कुचला गया था. क्षत-विक्षत शव के हिस्से दूर-दूर तक फैल गये थे. हृदयविदारक व दिल को दहलाने वाले इस दृश्य की वजह से आक्रोशित लोगों ने ट्रक के खलासी मोहन राय को ट्रक का चालक समझ कर पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी थी.
दो प्राथमिकी हो रही दर्ज
पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज हो रही है. एक प्राथमिकी सड़क हादसे में बच्चे की मौत को लेकर हो रही है, जबकि दूसरी प्राथमिकी खलासी बताये जा रहे मोहन राय की हत्या को लेकर दर्ज करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें