जामताड़ा कोर्ट : जामताड़ा का पुराना हटिया परिसर मोबाइल चोरों को अड्डा बन गया है. आये दिन किसी न किसी की हटिया परिसर से मोबाइल चोरी की घटना सामने आ रही है. गुरुवार को भी झामुमो केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य सह कोषाध्यक्ष अशोक मंडल की जेब से भी बढ़ी सफाई से अज्ञात चोरों ने 55 हजार का मोबाइल सेट उड़ा लिया.
जानकारी के अनुसार रोज की तरह अशोक मंडल सुबह के करीब 10 बजे सब्जी लेने पुराना हटिया पहुंचे थे. अचानक कहीं फोन करने को लेकर अपनी जेब में हाथ डालकर मोबाइल निकालने का प्रयास किया तो मोबाइल गायब पाया. हटिया परिसर में काफी खोजबीन की गयी पर मोबाइल नहीं मिला. अशोक मंडल ने इसकी सूचना थाने को दी है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पुराना हटिया परिसर में मोबाइल चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है. बुधवार को भी एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर लिया गया था. लगातार मोबाइल चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में भयभीत हैं. वहीं कई लोग तो अब सब्जी लेने जाने के क्रम में घर पर ही मोबाइल रखकर जाना पसंद कर रहे हैं.