जामताड़ा : मुछुआरों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा मुहैया कराये गये सहायता राशि का सदुपयोग जामताड़ा जिले में नहीं हो रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यहां 1950 मछुआरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 350 मछुआरों ने आवास के लिए आवेदन जिला मत्स्य विभाग के पदाधिकारी को दिया है.
इनमें से वर्ष 2012-13 में 50 व 2013 से 14 में 50 मछुआरों का आवास स्वीकृत हो चुका है. लेकिन अब तक इनके आशियाने की नींव तक नहीं रखी गयी है. कारण कि विभाग को आवंटन ही नहीं भेजा गया है. आज भी लाभुक मछुआरों का आशियाना कागज पर ही बना है. मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक बेरिस्टर राम ने बताया कि आवंटन नहीं रहने के कारण लाभुकों को आवास नहीं दिया गया है. आवंटन आते ही लाभुकों को दिया जायेगा.
गोपीनाथ मुंडे की मौत पर भाजपा ने जताया गहरा शोक
बिंदापाथर. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे की आज दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो जाने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता ने गहरा शोक व्यक्त किया है. भाजपा के प्रवास कु मार हेंब्रम, सुबल सिंह, सुनील सिंह, ठाकुरमणि सिंह आदि ने कहा देश ने एक बेहतरीन राजनेता खो दिया है.