150 कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी
Advertisement
सरकार आदिवासियों की जमीन लूटने में मस्त
150 कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी जामताड़ा : सीटू और झारखंड राज्य किसान सभा जिला कमेटी द्वारा गुरुवार को विभिन्न मद्दों को लेकर प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी गयी. कार्यकर्ताओं ने किसान सभा के राज्य सचिव सुरजीत सिन्हा एवं सीटू के लखन लाल मंडल के नेतृत्व में अपनी पार्टी कार्यालय गांधी मैदान से रैली निकाली. रैली […]
जामताड़ा : सीटू और झारखंड राज्य किसान सभा जिला कमेटी द्वारा गुरुवार को विभिन्न मद्दों को लेकर प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी गयी. कार्यकर्ताओं ने किसान सभा के राज्य सचिव सुरजीत सिन्हा एवं सीटू के लखन लाल मंडल के नेतृत्व में अपनी पार्टी कार्यालय गांधी मैदान से रैली निकाली. रैली पूरे शहर का भ्रमण करते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंची तथा धरना में तब्दील हो गयी. इस दौरान एसडीओ कार्यालय के समक्ष कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. धरना के बाद 150 कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी तथा उन्हें सीआर बांड भरवार कर शाम के 4.30 बजे छोड़ा.
धरना के दौरान किसान सभा के राज्य सचिव श्री सिन्हा ने कहा कि गरीब, किसान और मजदूर मर रहे हैं पर सरकार द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं कर रही है. लोग महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. किसान आत्महत्या कर रहे हैं, परंतु वर्तमान सरकार को किसी प्रकार फर्क नहीं पड़ रहा है. कहा कि सरकार भूमि अधिग्रहण बिल लाकर गरीब आदिवासी की जमीन को लूटना चाह रही है. कभी ऐसा होने नहीं दिया जायेगा. किसान सभा के जिला सचिव सबीर हुसैन ने कहा कि अजय बराज योजना पूर्ण हुए वर्षों बीत जाने के बाद भी किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. जबकि इस बराज में नियुक्त कर्मचारी अभियंता एवं पदाधिकारियों का वेतन के मंद में करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. सीटू नेता चंडीदास पुरी ने कहा कि मनरेगा की हालत खस्ता है. मनरेगा में न तो समय में काम मिल रहा है और न ही मजदूरी. वहीं मनरेगा का कार्य भी मशीन से कराया जा रहा है.
दबंग, कमजोर लोगों की जमीन हड़प रहे : लखी
किसान सभा की नेत्री लखी सोरेन ने कहा कि जिले में जमीन की समस्या बहुत है, जबरन दबंग कमजोर लोगों की जमीन हड़प रहे है. सीटू नेता लखन लाल मंडल ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों का लगातार सरकार शोषण कर रही है. कर्मियों को 44 सौ रुपये में अपना गुजारा करना पड़ रहा है. सरकार को इनकी समस्याओं से कई बार अवगत कराया गया. परंतु सरकार गरीबों की सुनने को तैयार नहीं. मौके पर सुरजीत माजी, गौर सोरेन, अशोक भंडारी, मोहन मंडल, चंडीदास तुरू, बिजली बाउरी, सरस्वती मल्लिक, सैजन दत्ता, अनुप सर्खेल, पावर्ती कोल, मालती मुर्मू, मिनाक्षी कुमारी, चंद्रशेखर सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement