28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धसनियां गांव में दर्जनों लोग डायरिया से पीड़ित

बिंदापाथर : थाना क्षेत्र के धसनिया गांव में गत दो दिनों से डायरिया के कहर से दर्जनों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे आक्रांत हैं. एक के बाद एक ग्रामीण डायरिया की चपेट में आने से गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. सूचना पाकर नाला सीएचसी के एक मेडिकल टीम धसनियां […]

बिंदापाथर : थाना क्षेत्र के धसनिया गांव में गत दो दिनों से डायरिया के कहर से दर्जनों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे आक्रांत हैं. एक के बाद एक ग्रामीण डायरिया की चपेट में आने से गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. सूचना पाकर नाला सीएचसी के एक मेडिकल टीम धसनियां गांव में कैंप कर लोगों को चिकित्सा मुहैया करा रही है. टीम द्वारा नीतू कुमारी, दिलीप यादव, राजेश यादव, सरिता देवी, तांता देवी को स्लाइन व आवश्यक दवा दी जा रही है. मरीजों की स्थिति में सुधार होने की बात सामने आ रही है. जबकि गोपी यादव, सारो देवी, मनजीत यादव, बादल यादव, छुमा देवी, पवन मिर्धा सहित आठ-नौ महिला पुरुष का जामताड़ा स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है. मेडिकल टीम में एमटीएस परवेज आलम, कंपाउंडर विकास कुमार,

एएनएम पूनम कुमारी, सहिया सावित्री मुर्मू, सेविका जियामुनी मुर्मू लोगों की चिकित्सा में जुट गये हैं. वहीं पिछले दो दिन से कई लोगों ने जामताड़ा के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. गांव में बच्चे, बूढ़े, जवान, महिला सभी को उल्टी व पेट दर्द व लगातार शौच जाने की शिकायत आ रही है. गुरुवार को जैसे ही मेडिकल टीम की गाड़ी की पहुंची तो लोगों भीड़ जुटने लगी. बताया गया कि गुरुवार दोपहर तक पेट दर्द व उल्टी की शिकायत पर साठ लोगों को दवाइयां दी गयी है. सभी की स्थिति सामान्य है. मेडिकल टीम के एमटीएस अहमद रजा, परवेज आलम ने बताया बुधवार देर शाम को नाला सीएचसी में सूचना दी गयी कि धसनिया गांव में कुछ ग्रामीण डायरिया से पीड़ित है. गुरुवार सुबह को डायरिया किट के साथ मेडिकल टीम पहुंची है. उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम गांव में लगातार कैंप करेगी. टीम के साथ पर्याप्त मात्रा में स्लाइन आरएल, एनएस, ओआरएस, नोर, इन्जेक्शन, दवाइयां मौजूद है. गांव में सभी का इलाज संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें