नाला : प्रखंड क्षेत्र के महेशामुंडा पंचयत के महेशामुंडा आदिवासी टोले में हपन सोरेन तथा सुकरमुनी सोरेन के घर में आग लग गयी. परिजनों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान चूल्हा से चिंगारी उड़ी और घर में आग लग गयी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इससे आस पास के घरों को जलने से बचाया गया. इसी सूचना मिलते ही बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एएसआई रमाकांत प्रसाद, मुखिया रिंकू किस्कू, पंचायत सेवक महेश्वर दत्ता, उपमुखिया राजा मुमरू तथा उपप्रमुख बिमल कांत घोष भी घटना स्थल पर पहुंचे एवं तत्काल 20-20 किलो चावल मुहैया कराया. साथ ही पीड़ित परिवार को इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया