जामताड़ा : जामताड़ा के मोस्टवांटेड साइबर क्राइम मामले का आरोपित सीताराम मंडल पुलिस की पकड़ में आया है. इस शातिर को 2016 के एक मामले में डेढ़ साल की सजा भी मिल चुका है. फिलहाल बेल पर था, लेकिन इसके गुनाहों की फेहरिस्त इतनी लंबी थी कि ये एक बार फिर सलाखों के पीछे आ गया है. दिल्ली पुलिस ने इसे एक बुजुर्ग महिला से ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की टीम ने इसे घर से ही गिरफ्तार किया है. एसपी जामताड़ा के मुताबिक, ये इतना शातिर है कि ये 2013 से ही साइबर की दुनिया में आ गया था, ये कई बार जेल भी जा चुका है, लेकिन इसने साइबर की दुनिया नहीं छोड़ी.
जामताड़ा पुलिस के मुताबिक ये अब तक 150 लोगों के साथ ठगी कर चुका है, इसके कई बैंक एकाउंट हैं. दिल्ली, नोएडा, बिहार, झारखंड में इसके कई प्रोपर्टी है. आपको हैरानी होगी ये बात सुन कर की इसके SBI एकाउंट में एक करोड़ से ज्यादा की रकम है. इतना ही नहीं इसके और भी एकाउंट में बारे में जामताड़ा पुलिस को पता चला है. जिसकी जांच की जा रही है, जामताड़ा पुलिस के सूत्रों को लगता है कि इसकी प्रोपर्टी और एकाउंट को मिला कर ये अब तक तीन करोड़ से ज्यादा कमा चुका है.