रांची में सरकारी उपक्रम समिति की हुई बैठक
Advertisement
जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग में व्यापक घोटाला होने का लगाया आरोप
रांची में सरकारी उपक्रम समिति की हुई बैठक अवैध खनन, खाद्यान्न व साइबर माफियाओं के विरुद्ध हो कार्रवाई पर्यटन एवं खेलकूद विभाग से चार स्टेडियम बनाने की मांग की जामताड़ा : रांची में आयोजित सरकारी उपक्रम समिति की बैठक में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने भाग लिया. बैठक में विधायक ने कड़ा रुख अपनाते […]
अवैध खनन, खाद्यान्न व साइबर माफियाओं के विरुद्ध हो कार्रवाई
पर्यटन एवं खेलकूद विभाग से चार स्टेडियम बनाने की मांग की
जामताड़ा : रांची में आयोजित सरकारी उपक्रम समिति की बैठक में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने भाग लिया. बैठक में विधायक ने कड़ा रुख अपनाते हुए सबसे पहले कानून व्यवस्था की समीक्षा की. कानून व्यवस्था के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कही. साथ ही जिला में हो रहे अवैध खनन माफियाओं, खाद्यान्न माफियाओं, साइबर माफियाओं और वन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिया.
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए विधायक ने विभागीय पदाधिकारी को जमकर फटकार लगायी और कहा कि जामताड़ा में स्वास्थ्य विभाग में व्यापक घोटाला, अनियमितता एवं लापरवाही की बात सामने आयी है. आये दिन इलाज के अभाव में मरीजों की जान जा रही है. आला अधिकारी सिर्फ टेंडर प्रक्रिया में व्यस्त हैं. दवाई और मशीन खरीदने के नाम पर बड़ी राशि की बंदरबांट एवं दुरुपयोग कर रहे हैं. शिक्षा विभाग से जुड़ी तमाम योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए विधायक ने कई आवश्यक निर्देश व सुझाव दिये.
प्राथमिक विद्यालय से लेकर हाइस्कूल में नियमित वर्ग संचालन करने, मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने एवं सभी स्कूलों में पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला की व्यवस्था कराने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राओं के कैरियर से खिलवाड़ होने नहीं दिया जायेगा. बच्चों को सही समय पर छात्रवृत्ति मिले इसको लेकर लेकर भी विभाग को निर्देश दिया. पर्यटन एवं खेलकूद विभाग के सचिव से भी विधायक ने जामताड़ा में चार स्टेडियम की मांग रखी, जिसे सचिव ने मान लिया और जल्द प्रस्ताव मंगाने की बात कही. साथ ही गांधी मैदान जामताड़ा में शेड निर्माण एवं रंगरोगन के लिए राशि की मांग की जिसे कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement