जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी. मौके पर उपायुक्त चंद्रशेखर ने स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बेहतर तरिके से काम करने की सलाह दी. ताकि जिले के गरीबों को इलाज में कोई दिक्कत न हो. समय पर टीकाकरण करने, कुपोषित सेंटर को बेहतर तरिके से संचालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिले के जामताड़ा, नाला व नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में कुपोषण सेंटर खोला गया है मगर इसके लाभ से बच्चे वंचित हो रहे हैं.
उन्होंने सीडीपीओ को निर्देश दिया की वे लोग क्षेत्र के कुपोषित बच्चों को इन केंद्रों में भेजने की दिशा में ठोस पहल करें ताकि कुपोषण मुक्त जिला बन सके. शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि विद्यालय भवन मड़ालो का निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिल रही है निर्माण कार्य में रोक लगाये. छात्र-छात्राओं को छात्रवृति मिलने में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए सभी बच्चों को बैंक खाता खुलवाने एवं युआइडी बनाने की बात कही. उन्होंने एसजीएसवाइ की राशि को खर्च करने का निर्देश विभागीय पदाधिकारी को दिया. मनरेगा के कार्य में प्रगति लाने के साथ-साथ नये योजना लेने का निर्देश भी दिया. समाज कल्याण सहित अन्य विभागों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही. मौके पर भू अजर्न पदाधिकारी जावेद इदरिशी, सिविल सजर्न डॉ बीके साहा, डीइओ अरविंद कुमार, डीएसइ सियावर प्रसाद सहित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.