22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब पाये गये प्रखंड के नाजिर, कर्मियों में हड़कंप

दैनिक उपस्थिति पंजी की जांच की, कार्य के बारे में की पूछताछ फतेहपुर : जामताड़ा उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद एवं उप विकास आयुक्त रामाशंकर प्रसाद ने मंगलवार को फतेहपुर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त के प्रखंड कार्यालय में प्रवेश करते ही प्रखंड कर्मियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड नाजिर […]

दैनिक उपस्थिति पंजी की जांच की, कार्य के बारे में की पूछताछ

फतेहपुर : जामताड़ा उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद एवं उप विकास आयुक्त रामाशंकर प्रसाद ने मंगलवार को फतेहपुर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त के प्रखंड कार्यालय में प्रवेश करते ही प्रखंड कर्मियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड नाजिर अरविंद चौधरी को अनुपस्थित पाया. इस क्रम में डीसी व डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय के सभी विभागों का बारी- बारी से निरीक्षण किया. कई प्रखंड कर्मियों के कार्य के बारे में बारी-बारी से पूछताछ की और आवश्यक निर्देश दिये.
मौके पर अभिलेख, दैनिक उपस्थित पंजी को देखा. उसके बाद उपायुक्त आनंद ने आवासन के बारे में पूछताछ की, जिस पर प्रमुख किरण कुमारी बेसरा ने कहा कि बहुत कम कर्मी ही प्रखंड में आवासन कर रहे हैं. साथ ही उपायुक्त आनंद ने बीआरसी केंद्र फतेहपुर का भी निरीक्षण किया. जहां आदेशपाल गुनाधर मंडल एवं एमडीएम कर्मी साधन घोष उपस्थित थे. बीइओ विपिन प्रसाद सिंह, बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह, एकाउंटेंट उमेश कुमार मंडल अनुपस्थित पाये गये. इसके बाद अगैया सरमुंडी पंचायत का निरीक्षण कर कई जानकारियां ली तथा आवश्यक निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें