19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम. हरियाणा व महाराष्ट्र के लोगों को लगायी थी चपत, जांच में खाते से हुआ खुलासा

मिहिजाम : करोड़ों रुपये की साइबर ठगी मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर सोमवार को जेल भेज दिया है. आरोपितों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल सेट भी जब्त की है. पुलिस की गिरफ्त में आये लोगों में मो मुस्ताक अंसारी उम्र 34 वर्ष जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के […]

मिहिजाम : करोड़ों रुपये की साइबर ठगी मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर सोमवार को जेल भेज दिया है. आरोपितों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल सेट भी जब्त की है. पुलिस की गिरफ्त में आये लोगों में मो मुस्ताक अंसारी उम्र 34 वर्ष जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पाकडीह का निवासी है. वहीं दूसरा आरोपित सुबल दास उम्र 28 वर्ष नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनिया गांव का रहने वाला है. जबकि तीसरा आरोपित सूरज दास गिरिडीह जिले के पूर्वी टुंडी इलाके का है.

पकड़े गये लोगों में से मो मुस्ताक पर नीलदहा गांव की रहने वाली महामती बेसरा ने धोखाधड़ी कर बैंक खाता खुलवाने तथा उस खाते का साइबर ठगी में प्रयोग करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले के अनुसंधान में भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 406 तथा 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही थी. पड़ताल के क्रम में सुबल तथा सूरज पुलिस के हत्थे चढ़ गए. महामती की शिकायत पर पुलिस ने इसी वर्ष के जनवरी माह में मिहिजाम थाने में कांड संख्या 05/18 दर्ज किया था. तब से पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी. पुलिस का मामले में कहना है कि अभी और कई आरोपियों की गिरफ्तारी की जानी है. पूरे रैकेट का मुख्य सरगना तक पुलिस अभी नहीं पहुंच सकी है.

वहीं मामले में थाना प्रभारी जगन्नाथ धान का कहना है कि मामले में पड़ताल जारी है, तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस गंभीरता से मामले की पड़ताल में जुटी है.
महिलाओं के खाते में रखते थे ठगी के रुपये, मिलता था कमिशन
मो मुस्ताक ने नीलदहा इलाके में एक एनजीओ का एजेंट बता कर स्थानीय महिलाओं को झांसा दिया कि कन्या दान योजना का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक तथा बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में करीब 15 महिलाओं का खाता खुलवाया. इसके बाद सभी बैंक खाता तथा इसके एटीएम खाता अपने पास रख लिया था. अनुसंधान में धराये आरोपित सूरज विभिन्न खाता धारकों की रकम गायब कर इन महिलाओं के खाता में जमा करता था. इसके बाद खाते से मो मुस्ताक निकासी कर इसे सूरज दास को देता था. इसके बदले में सूरज, मो मुस्ताक तथा सुबल को कमीशन दिया करता था.
मामला कैसे पकड़ में आया
पुलिस के मुताबिक हरियाणा तथा महाराष्ट्र के कई भागों से आरोपितों ने बैंक खाते से रकम उड़ायी थी. जिसकी रपट भुक्तभोगी ने करायी थी. उन राज्यों की पुलिस जब पड़ताल आरंभ की तो पाया कि रुपये के लेने देन का उपयोग में जिस बैंक खाते का उपयोग किया गया है. इनमें अधिकतर खाते मिहिजाम थाना क्षेत्र के नीलदहा इलाके में रहने वाली महिलाओं की है. महिलाओं से दोनों राज्यों की पुलिस के द्वारा पूछताछ में मामले का खुलासा हो सका. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज होने पर महिलाओं ने मो मुस्ताक के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए उसके हुलिए की जानकारी दी. पुलिस ने मो मुस्ताक के मोबाइल के कॉल डिटेल तथा विभिन्न बैंकों के एटीएम फुटेज की तश्वीरें निकाली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें