कई महिलाओं ने सीएस से की शिकायत
जामताड़ा : सदर अस्पताल के एएनएम पर प्रसव के नाम पर रुपये की वसूली करने का आरोप लगाते हुए कई महिलाओं ने इसकी शिकायत सीएस डॉ बीके साहा से की है. सुनीता देवी, रुखसाना बीवी, नादिया बीवी, मंजु देवी आदि ने बताया कि उनके परिवार की महिलाएं रविवार की रात जिला अस्पताल में प्रसव के लिए भरती कराया.
इस दौरान एएनएम शरवानी चक्रवर्ती व कविता बनर्जी ने सहिया के माध्यम से एक हजार रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर इनलोगों ने जच्च व बच्च की देखभाल नहीं की. वही मेनू के आधार पर खाना भी नहीं दिया गया व पौष्टिक भी नहीं था. इनलोगों ने सीएस श्री साहा से एएनएम पर कार्रवाई करने की मांग की.