जामताड़ा : अपराधी आते हैं और घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं. लेकिन जामताड़ा जिले की पुलिस पैर पीटती रह जाती है. एक दिन में दो बड़े लूट कांड का पर्दाफाश तो दूर एक सुराग भी नहीं ढूंढ सही है पुलिस अब तक. मामला करमाटांड़ थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. पहला मामला वाहन खरीदने जा रहे मो मुस्तकीम से एक लाख 50 हजार की लूट व दूसरी घटना शराब व्यापारी मुंशी कमलेश यादव से तीन लाख 40 हजार की लूट. इसके अलावे गोविंदपुर हाइवे निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि से लाखों लूटने वाले अपराधी भी जामताड़ा की ओर ही भागे. लेकिन उसे भी ढूंढ पाना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है.
क्षेत्र में सक्रिय हैं अपराधी
पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिले में अपराध नियंत्रण में है. लेकिन हो रही घटनाओं से पता चलता है कि जिले में अपराधी सक्रिय हैं. घटना को बखूबी अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. विशेष कर करमाटांड थाना आपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चा में है.