गिरफ्तार युवकों में दो जामताड़ा जिले के रहने वाले हैं
Advertisement
लूट की योजना बनाते अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
गिरफ्तार युवकों में दो जामताड़ा जिले के रहने वाले हैं पिकअप वैन को लूटने की कर रखी थी तैयारी बेलाटांड़ हटिया बाजार के समीप वैन को रोकने का कर रहे थे प्रयास जामताड़ा\गिरिडीह : अहिल्यापुर थाना पुलिस ने सड़क लूट की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.तीनों अंतर जिला सड़क लुटेरा गिरोह के […]
पिकअप वैन को लूटने की कर रखी थी तैयारी
बेलाटांड़ हटिया बाजार के समीप वैन को रोकने का कर रहे थे प्रयास
जामताड़ा\गिरिडीह : अहिल्यापुर थाना पुलिस ने सड़क लूट की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.तीनों अंतर जिला सड़क लुटेरा गिरोह के सदस्य हैं. यह जानकारी शुक्रवार पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी. बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि अहिल्यापुर थाना इलाके के बेलाटांड़ हटिया बाजार में कुछ अपराधी देखे गये हैं. एसडीपीओ मनीष टोप्पो को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. निर्देश पर अहिल्यापुर थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार ने दलबल के साथ इलाके में छापामारी अभियान शुरू किया. छापामारी के दौरान ही बेलाटांड़ हटिया बाजार के समीप के डायवर्सन के पास पांच-छह युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया.
ये लोग गांडेय की ओर से आ रहे पिकअप वैन को लूटपाट की नियत से रोकने का प्रयास कर रहे थे. इस बीच थाना प्रभारी के नेतृत्व वाली पुलिस की टीम पहुंच गयी. पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे. पुलिस बल ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन भागने में सफल रहे. गिरफ्तार युवकों में अहिल्यापुर थाना इलाके के लच्छुडीह निवासी राकेश कुमार राय (पिता सुधीर प्रसाद राय), जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी रंजीत सिंह (पिता मनोहर प्रसाद सिंह) व सलीम मियां (पिता स्व मकसूद मियां) शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement