जामताड़ा : थाना क्षेत्र सुपाईडीह पंचायत भवन में बीती रात करीब पचास हजार के सामानों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर लिया गया. संबंध में पंचायत सचिव तपन चक्रवर्ती ने जामताड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
थाना में दिये गये आवेदन में उन्होंने लिखा है कि पंचायत भवन में लगा 11 पंखा, बक्सा, गैस सिलिंडर, चाय का कप, गिलास, केटली व छह पीस ताले की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली. सूचना पाकर पुलिस गांव जांच के लिए पहुंची तथा पंचायत भवन के आसपास खंगाला. पुलिस जांच कर रही है.