प्रखंड के 168 विद्यालय, सभी प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को खिलायी जायेगी कृमि नाशक दवा
Advertisement
1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दी जायेगी एल्बेंडाजोल दवा
प्रखंड के 168 विद्यालय, सभी प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को खिलायी जायेगी कृमि नाशक दवा कुंडहित : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का प्रशिक्षण रखा गया. प्रखंड के सभी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षक ने भाग लिया. स्वास्थ्य विभाग से प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस […]
कुंडहित : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का प्रशिक्षण रखा गया. प्रखंड के सभी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षक ने भाग लिया. स्वास्थ्य विभाग से प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पूरे प्रखंड में मनाया जाना है. मुख्य रूप से सभी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र पर एल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. एक वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को दवा खिलायी जायेगी. एक से दो वर्ष के बच्चों को आधा गोली एवं 2 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को एक गोली खिलाई जाएगी. आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका के माध्यम से 1 से 5 वर्ष के बच्चों को दवा दी जायेगी. अपने-अपने क्षेत्र के सहिया के द्वारा गैर पंजीकृत बच्चों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
गैर पंजीकृत बच्चों को भी दवा आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जायेगी. प्रखंड के 168 विद्यालय, सभी प्राइवेट विद्यालय, उच्च विद्यालय में दवा खिलाई जायेगी. मौके पर सलीम खान के डब्लूआईएफएस कार्यक्रम के रिपोर्ट के बारे में बताया गया. प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की रिपोर्ट अपने-अपने संबंधित स्वास्थ्य उपकेंद्र की एएनएम को 20 फरवरी तक देना सुनिश्चित करें.
कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे अधिकारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित परिसर में प्रखंड स्थित सभी साथी सहिया, बीटीटी लोगों का मासिक समीक्षात्मक बैठक एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आठ फरवरी सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में मौके पर आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी कनिका आनंद, नॉन मेडिकल असिस्टेंट रमेश प्रसाद सिन्हा उपस्थित थे. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया आठ फरवरी को सभी विद्यालय सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जाना है. इस कार्य का रिपोर्टिंग प्रखंड डाटा मैनेजर आलोक कुमार गुप्ता एवं कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार गिरी के पास रिपोर्ट सही समय पर जमा करने हेतु दिशा निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement