रानीश्वर/मेहरमा : शीतलहरी व कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. गुरुवार को संताल परगना में तीन लोगों की मौत हो गयी. दुमका जिले के राणीश्वर प्रखंड में दो वृद्ध व गोड्डा के मेहरमा में भी एक अधेड़ की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, राणीश्वर प्रखंड के कुमिरदहा गांव के जयदेव मंडल (81) व बाघासोला वैद्यनाथ मुर्मू (80) की मौत हुई है. कुमिरदहा पंचायत समिति सदस्य नौशाद शेख ने बताया कि दोनों की मृत्यु बुधवार की रात में हुई. जयदेव मंडल बीमार चल रहे थे.
Advertisement
संतालपरगना में ठंड का प्रकोप जारी, तीन मरे
रानीश्वर/मेहरमा : शीतलहरी व कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. गुरुवार को संताल परगना में तीन लोगों की मौत हो गयी. दुमका जिले के राणीश्वर प्रखंड में दो वृद्ध व गोड्डा के मेहरमा में भी एक अधेड़ की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, राणीश्वर प्रखंड के कुमिरदहा गांव के जयदेव मंडल (81) […]
मेहरमा में गेहूं पटवन करने गये प्रयाग पंडित की मौत : मेहरमा थाना क्षेत्र के सुखाड़ी पंचायत के सुखाडी गांव के प्रयाग पंडित (55) गेहूं पटवन करने के दौरान
संतालपरगना में ठंड…
बहियार में बेहोश हो गया. बेहोशी की हालत में गांव लाये जाने के बाद स्थानीय चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इससे पूर्व ग्रामीणों ने पुत्र प्रीतम पंडित को इस बात की सूचना दी कि उसके पिता बहियार में बेहोश पड़े है. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से प्रयाग को गांव लाया गया. फिर डॉक्टर ने पास ले जाया गया था. मृतक प्रयाग के दोनों पुत्र प्रीतम व कैलाश भी खेती करते हैं. मुआवजे के संबंध में सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव में बताया कि अब तक मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिये जाने की वजह से मुआवजा की राशि की रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement