लापरवाही. जामताड़ा प्रखंड के लाधना पंचायत के किताजोर गांव का हाल
Advertisement
जरा देखिये! यह है ओडीफ पंचायत लाधना
लापरवाही. जामताड़ा प्रखंड के लाधना पंचायत के किताजोर गांव का हाल शौचालय निर्माण अधूरा, प्रशासन ने बनाया खुले में शौच मुक्त अधिकांश शौचालय निर्माण कार्य छह माह से पड़े हैं अधूरे कई जगह शौचालय बनने के बाद भी लोग नहीं कर रहे हैं उपयोग जामताड़ा : जिला प्रशासन जामताड़ा को 26 जनवरी को ओडीएफ घोषित […]
शौचालय निर्माण अधूरा, प्रशासन ने बनाया खुले में शौच मुक्त
अधिकांश शौचालय निर्माण कार्य छह माह से पड़े हैं अधूरे
कई जगह शौचालय बनने के बाद भी लोग नहीं कर रहे हैं उपयोग
जामताड़ा : जिला प्रशासन जामताड़ा को 26 जनवरी को ओडीएफ घोषित करने वाला है. इस जल्दीबाजी में प्रशासन ने अधूरे शौचालय निर्माण वाली पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया है. यह मामला सदर प्रखंड के लाधना पंचायत के किताजोर एवं रासीडीह गांव का है. यहां आज भी ग्रामीण खुले में शौच जाते हैं. गांव में कुल 165 शौचालय निर्माण का लक्ष्य था. इसमें से 56 शौचालय अधूरे पड़े हैं. बावजूद विभाग ने पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया. ग्रामीण के अनुसार अधिकारी पंचायत को ओडीएफ की घोषणा करने आये तो ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया था. ग्रामीणों ने कहा कि पहले अधूरे शौचालय का निर्माण पूरा करें.
इसके बाद ही ओडीएफ की घोषणा करें, लेकिन विभाग ने जबरन पंचायत को ओडीएफ बना दिया. वहीं कुछ शौचालय बना भी है तो उसका ग्रामीण व्यवहार नहीं कर रहे हैं. शौचालय के समीप जंगल-झाड़ी उग आये हैं.
ढलाई के लिए नहीं दिया छड़
किताजोर गांव निवासी रमेश्वर हेंब्रम को विभाग के तरफ से शौचालय दिया गया था. उसकी पत्नी संतोष बास्की ने बताया कि छह माह पूर्व जल सहिया ने शौचालय निर्माण के लिए दो बोरा सीमेंट एवं 900 ईंट दिया था. शौचालय की दीवार खड़ा किया, लेकिन छत ढलाई के लिए न ही छड़ दिया गया और न ही बाकी सामग्री. इस कारण शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है. कई बार जल सहिया को इस संबंध में शिकायत भी की गयी है, लेकिन नहीं सुनी गयी.
नहीं लगाया गया दरवाजा
किताजोर निवासी जय हेंब्रम के शौचालय का भी यही हाल है. उसने बताया कि तीन माह पूर्व शौचालय निर्माण कार्य शुरू किया था. उस समय शौचालय के लिए दीवार खड़ा किया गया, लेकिन अभीतक पूरा नहीं हुआ है. वहीं संजय हेंब्रम के शौचालय तो पूरा हो गया है, लेकिन अभी तक मुख्य गेट नहीं लगाया गया है.
दो माह बाद भी पूरा नहीं हुआ निर्माण कार्य
रसीडीह गांव निवासी रामलाल मुर्मू को भी शौचालय आवंटन हुआ था. दो माह पूर्व घर में शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ, लेकिन अभीतक अधूरा पड़ा हुआ है. रामलाल ने बताया कि अधूरा निर्माण कार्य को छोड़ दिया गया तथा शौचालय में लगाये गये ईंट एवं सीमेंट भी सही नहीं था. अभी हमलोग खेत में शौच करते हैं.
कहते हैं प्रमुख
विभाग ने सिर्फ कागज पर ही लाधना पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया है. पंचायत के अधिकांश गांव में अभीतक कई शौचालय छह माह से अधूरे हैं. शौचालय की गुणवत्ता भी सही नहीं है. इस संबंध में डीडीसी को शिकायत की गयी है.
-पार्वती सोरेन, प्रमुख जामताड़ा
कहते हैं डीडीसी
इस तरह का कुछ मामला दूसरे प्रखंड में भी मिला था. इसकी जांच कर मामला भी दर्ज किया गया है. किताजोर गांव की भी जांच की जायेगी. सही होने पर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
– भोर सिंह यादव, डीडीसी
कहती हैं जिला समन्वयक
लाधना पंचायत को दिसंबर माह में ही ओडीएफ घोषित किया गया है. रही बात किताजोर की तो इस मामले की जानकारी नहीं थी. पूरे मामले की जांच की जायेगी.
– रूबी कुमारी, जिला समन्वयक जामताड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement