मुखिया को लगायी फटकार
Advertisement
जगवाडीह गांव में निर्माणाधीन शौचालय का कम गड्ढा देख बिफरे
मुखिया को लगायी फटकार नारायणपुर : उप विकास आयुक्त भोर सिंह यादव ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित सरकारी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान बाल विकास परियोजना का हाल व केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति देख नाराजगी जतायी. वहीं बाल विकास परियोजना कार्यालय से पदाधिकारी गायब पाये गये. इसे लेकर […]
नारायणपुर : उप विकास आयुक्त भोर सिंह यादव ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित सरकारी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान बाल विकास परियोजना का हाल व केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति देख नाराजगी जतायी. वहीं बाल विकास परियोजना कार्यालय से पदाधिकारी गायब पाये गये. इसे लेकर बीडीओ जाहिर आलम को अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं पोस्ता में बेहतर शौचालय निर्माण को लेकर मुखिया की सराहना की. डीडीसी ने टोपाटांड़ के जगवाडीह गांव में शौचालय का जायजा लिया. कम गड्ढा देख उसे अविलंब सुधारने की बात कही.
वहीं उन्होंने मुखिया को भी फटकार लगाते हुए अच्छे काम करने की नसीहत दी. क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोस्ता विद्यालय का भी निरीक्षण किया. जिसमें प्रधानाध्यपक त्रिपुरारी साह छोड़ कर संजय कुमार साव और ममता कुमारी अनुपस्थित पायी गयीं. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जगवाडीह में ताला लटका मिलने पर सचिव फारूक अंसारी पर कार्रवाई करने को कहा. क्रम में वे पांडेडीह के आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया. जिसमें बच्चे अनुपस्थिति पाये गये. डीडीसी ने सभी सुपरवाइजर को नारायणपुर प्रखंड के आसपास निवास करने काे कहा. मौके पर तापस लायक समेत कई अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement