फतेहपुर : सालबगान में झामुमो की बैठक प्रखंड अध्यक्ष परेश यादव की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान दो फरवरी को झामुमो के 39वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. कार्यकर्ताओं को तैयारी की जिम्मेवारी दी गयी. नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि झामुमो ने लड़ कर झारखंड लिया है. झारखंड का विकास झामुमो ही कर सकता है. सूबे की सरकार आदिवासी-मूलवासी की जमीन को छिनने के लिए तरह-तरह की हतकंडे अपना रही है ,
लेकिन सरकार के मंसूबे को कभी भी सफल होने नहीं देगा. झामुमो आंदोलन से ही बना है और जरूरत पड़ेगी तो पुन: आंदोलन किया जायेगा. दो फरवरी के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता से सुझाव लिये. जगह-जगह तोरण द्वार, दिवाल लेखन तथा गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को स्थापना दिवस में भाग लेने के लिए संपर्क करने का निर्देश दिया. मौके पर अरविंद कुमार मुर्मू, सुजित सरकार, राजेश मंडल, अशोक महतो, नरेश प्रसाद चौधरी, ताराशंकर यादव, जयधन यादव, मंटू कोल, तपन मोची, सुनील मंडल, अशोक सेन आदि उपस्थित थे.